"माॅटी के मया" सेवा संस्था के सदस्यों की अनुकरणीय पहल
बेमेतरा । जिले के बेरला ब्लाक के गांव के पढ़ें लिखे युवा अपने आने वाली नई युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन पढ़ाकर और मोहल्ला कक्षा लगाकर कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य के लिए कुछ युवाओं ने मिलकर 'माटी के माया' नामक सेवा संस्था का गठन किया है। जिसके अंतर्गत बच्चों को शिक्षा, व्यायाम, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारियाँ आदि उपलब्ध कराया जाता हैं।
सेवा संस्था की सदस्य डिंपल वर्मा सरपंच खंगारपाट ने जब कक्षा लगाकर पढ़ाने की शुरुआत की तब केवल 7 बच्चे आए थे जो कि शिक्षक दिवस के दिन से बढ़कर 35 बच्चे हो गये। और दिनों-दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है।
वहीं सेवा संस्था के सदस्य भोला शंकर वर्मा उपसरपंच खुड़मुडा़ ने 10वी और 12वी बोर्ड की कक्षा में जाने वाले विद्यार्थी के व्यर्थ गंवाते समय का सदुपयोग कर उन्हें पढ़ाने का जिम्मा लिया है । इस कार्य में उनका साथ इंजीनियर अभिलाष वर्मा भी दे रहे हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद