बेमेतरा । वार्ड नंबर 14 सिंघौरी बेमेतरा के युवाओं के समाजसेवी पार्टी ने मिलकर की तालाब की सफाई आपको बता दें कि वार्ड नंबर 14 सिंघौरी तलाब विभिन्न कचरो जैसे- पूजा सामग्री 🚮 पॉलिथीन डिस्पोजल कागज खरपतवार से पट गया था इस समस्या पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया इसके पश्चात इस समस्या को युवा बड़ी समस्या के रूप में देखते हूये हुए युवा समाजसेवी बंधुओं ने सिंघोरी तलाब तथा सिंघोरी गार्डन की सफाई।
इसी तरह गार्डन में भी डिस्पोजल पानी पाउच तथा🍃🍁 वनस्पति पत्ते आदि की गंदगी फैली हुई थी जिसे युवा समाज सेवको ने मिलकर सफाई की।
🙏 इस वक्त समाजसेवी तोकेश्वर साहू, पोषण वर्मा ,चेतन वर्मा, गजाधर साहू, जीतू वर्मा ,सौरभ वर्मा ,हेमलाल, केवल, डीगेस्वर ,सारंग, विकास दास ,निखिल वर्मा , नोगू,मूरली साहू ,डोमेश तथा अन्य बंधू उपस्थित थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद