BEMETARA : युवाओ की समाजसेवी पार्टी ने की स्कूल परिसर की सफाई

बेमेतरा । सिंघौरी वार्ड नंबर 14 ,16,13 के युवाओं की समाजसेवी पार्टी ने  शासकीय स्कूल में  की साफ-सफाई आपको बता दें कि सिंघौरी स्कूल में असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए गए कचरे कैसे डिस्पोजल पानी  पाउच तास पालीथीन व अन्य  कचरो से से भरा पड़ा था जिसकी कोई साफ-सफाई या देखरेख नहीं हो रही थी।

इस समस्या को देखते हुए  वार्ड नंबर 14 के समाजसेवी पार्टी के बंधुओं ने अपने नेतृत्व में अन्य वार्ड के स्वयं सेवी साथी बंधुओं को  एकजुट कर साफ सफाई की  तथा आपको बता दें कि स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा  सामूहिक रूप से तास खेला जाता था उसे भी बंद कराया तथा वार्ड वासियों को पुनः ताश ना खेलने देने  की अपील की तथा ताश खेलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। 

इस नेक पहल के वक्त समाजसेवी पोषण वर्मा(संयोजक), सौरभ वर्मा ,चेतन वर्मा, हेमलाल,सारंग,डिगेश्वर, जित्तू मानिकपुरी,शिवम, भूपेंद्र,टिंकू, समीर ,पप्पू,भावेश,डोमेश साहू, सोनू यादव , करण श्रीवास रुद्रप्रयाग साहू तथा अन्य समाजसेवी बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form