BEMETARA : ग्राम माटरा के दो भाई, राहुल वर्मा एवं रूपेश वर्मा ने अलग ही अंदाज में लॉकडाउन का सदुपयोग किया


बेमेतरा, अमन ताम्रकार ।
गौरतलब है कि लॉकडाउन में डॉक्टर एवं पुलिस जहाँ एक ओर देश सेवा में लगे हुवे थे , वही दूसरी ओर इसी कड़ी में समीपस्थ ग्राम माटरा के दो भाई, राहुल वर्मा एवं रूपेश वर्मा ने अलग ही अंदाज में लॉकडाउन का सतुपयोग किया है । दोनों भाईयों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए निकट के गाँव के बच्चों को आई आई टी IIT एवं NEET जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराई ।

प्रतिदन 2 घंटे Physics एवं 2 घंटे Chemistry की क्लास 3 महीने तक चली । Physics को H.C.Verma तथा Chemistry को NCERT से पढ़ाया गया, शहरों में कोचिंग की भारी फीस की वजह से गांव के बच्चे इन कक्षाओं से वंचित रह जाते हैं। दोनों भाई पिछले कई सालों से क्षेत्र के बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहें हैं। दोनो भाई ने स्वम्  आई आई टी IIT की परीक्षा पास की है तथा रूपेश ने आई आई टी गुवाहाटी से तथा राहुल ने  एन आई टी भोपाल (NIT-भोपाल) से इंजिनीरिंग किया है। वें पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री ओम दाऊ तथा श्रीमति राधिका वर्मा के सुपुत्र हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form