BEMETARA : योग शिक्षक का किया गया सम्मान


बेमेतरा । कोरोना महामारी  अपने आप को स्वस्थ रखने  एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगो जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिंघौरी गार्डन में दी में दिनांक 25-09-20 से  02-10-20 तक योग शिविर का आयोजन किया गया। तथा यह कार्यक्रम सतत चलता रहेगा।

जिसमें योग शिक्षक श्री भरत साहू जी सभी को
निःशुल्क योग की शिक्षा स्वेच्छा से दी। साथ में शरीर विज्ञान के भी जानकारियां दी। इस पहल से सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा निरंतर योग के प्रति सब आकर्षित होकर खींची चले आ रहे हैं और योग का लाभ ले रहे हैं।

 2 अक्टूबर गांधी जयंती  के उपलक्ष पर योग शिक्षक श्री भरत साहू जी एवं कपिल कोठारी का सम्मान श्रीफल एवं साल से वार्ड पार्षद देव राम साहू एवं दाऊ कन्हैया वर्मा के कर कमलों से सम्मानित किया गया। तथा युवा समाज सेवी संस्था की तरफ से फोटो फ्रेमिंग शिक्षक को सप्रेम भेंट की।

 उद्बोधन में वार्ड पार्षद देवराम राम साहू जी ने योग को स्वास्थ आधार 
 बताया तथा भरत सर का आभार व्यक्त किया। तथा दाऊ कन्हैया वर्मा ने अपने उद्बोधन में हमेशा योग करते रहने का सलाह अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए दिया दिया।

योग का यह कार्यक्रम सामाजिक दूरी के साथ संपन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाज सेवी संस्था सिंघोरी ने किया।

इस अवसर पर भानु राम, साहू, सुरेंद्र साहू , वर्मा यादव राम साहू ,पूनम वर्मा, हरीश साहू ,बंटी वर्मा, बड़े भैया तोकेश्वर साहू ,पोषण वर्मा   ,विक्रम ,राजू साहू, चेतन, जीत्तू  ,सौरभ हेमलाल ,डिगेश्वर ,सारंग  प्रणय पांडे ,टिकेश्वर साहू तथा विधार्थी समाजसेवी बंधु उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Contact Form