बेमेतरा: हिन्दू देवी देवताओं के फोटो युक्त फटाखो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

हिन्दू देवी देवताओं के फोटो युक्त फटाखो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग.


बेमेतरा |राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ (महिला वाहिनी)  प्रदेश अध्यक्ष अर्चना शर्मा ,  राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ (युवा मोर्चा )  बेमेतरा  जिला अध्यक्ष  ललित चतुर्वेदी ,राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ (युवा मोर्चा महिला )  बेमेतरा जिला अध्यक्ष वंशिका शर्मा  ने दीपावली पर्व पर  हिन्दू देवीदेवताओं के फोटो युक्त फटाखो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए बेमेतरा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में लिखा गया है कि दीपावली हिंदुओ का एक प्रमुख त्यौहार है ऐसे में जिस देवी देवताओं की हम पूजा करते है उन्ही को हम अपमान पूर्वक उपयोग में लाया जाना उचित नही है यह समस्त हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुँचाती है ,  ऐसे हिन्दू देवीदेवताओं के फोटो युक्त फटाखो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग संघ द्वारा की गई । ज्ञापन देते समय संघ के बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष महिला वाहिनी अंशुरानी राजपूत,उपाध्यक्ष युवा महिला वाहिनी सिद्धि तिवारी,  बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बेमेतरा पुरूषोत्तम यादव,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुयस साहु,महामंत्री बेरला इकाई कुलदीप सेन,युवा धर्म योद्धा सुरहोली अध्यक्ष सोमेश वर्मा, संचालक आलोक वर्मा एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form