बेमेतरा नपा में राजू साहू को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, जनता की आवाज बनकर जनहित में करेंगे काम

बेमेतरा। नगर पालिका बेमेतरा में कांग्रेस पार्षद राजू साहू को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नगर पालिका में बतौर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के हित में उनकी समस्याओं और मुद्दों को उठाने का काम करूंगा. राजू साहू ने छात्र राजनीति से अपनी करियर की शुरुआत की. वह वार्ड क्रमांक 5 से दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर पार्षद चुने गए हैं. साहू ने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा एवं कांग्रेस पार्टी और संगठन के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे शहर की आबादी के लिए उनकी समस्याओं और हित के लिए मुद्दों और आवाज उठाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नगर पालिका में जन विरोधी कार्य का होगा पुरजोर विरोध:--
साहू ने कहा कि नगर पालिका में बैठी भाजपा की सरकार नगर के हित में कार्य करेगी तो स्वागत है, लेकिन अगर जन विरोधी कार्य करेगी तो पुरजोर विरोध किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पांच साल विपक्ष नगर पालिका की सरकार को गलत काम नहीं करने देगी.

जनता की परेशानी में साथ मिलकर लड़ेंगे:--
 नगर पालिका के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मनमाने तरीके से काम किया. शहर के सभी वार्डों के मतदाता और आमजनों से कहना चाहता हूं कि मेरी जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष की है. नगर की जनता की आवाज और उनकी जो भी परेशानी होंगी वहां मैं उनके साथ उनके लिए लड़ता मिलूंगा.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form