प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, खेत में मिले शव

अंडिया गांव में प्रेमी और प्रेमिका ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इन दोनों के शव खेत पर पड़े मिले हैं । लड़के के जेब से सल्फास की डिब्बी भी मिली है । जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची देवरी की पुलिस ने दोनों के आत्म हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच प्रारंभ
कर दी है। मौत के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा उनका पोस्ट मार्टम भी करवाया
गया है।

देवरी थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि अंडिया गांव निवासी 20 वर्षीय दीपा राजपूत पुत्री चंद्रशेखर राजपूत और 25 वर्षीय अवधेश शर्मा पुत्र भाव प्रसाद शर्मा का शव खेत पर पड़े होने की जानकारी थाने पर आई थी। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई तो युवक और युवती द्वारा सल्फास खाना पाया गया है। मौके से सल्फास की खाली डिब्बी भी मिली है।

घर से कब गायब हुए पता ही नहीं चला: दोनों के परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि रात 12 बजे तक वे घर पर ही थे। घर से यह कब गायब हो गए, किसी को पता नहीं है।सुबह के समय घर में नहीं दिखने पर उनकी खोजबीन शुरु की गई थी।लड़के चाचा प्रेम नारायण शर्मा खोजते हुए खेत की तरफ पहुंचे तो उनका भतीजा अवधेश और गांव की लड़की दीपा वहां पर मृत हालत में पड़ी दिखी ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/349TGy1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments

Contact Form