अनदेखी: मामला सहसपुर के पत्थर खदानों में अवैध बारूद का
बेमेतरा:-- जिले व साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सहसपुर व लालपुर दो स्थानो पर मौजूद हैं पत्थर खदानें। जिनमें से ग्राम लालपुर के खदान को अनुमति प्राप्त है, वही ग्राम सहसपुर की पत्थर खदानें शासकीय रिकॉर्ड में बंद है मगर सच्चाई तो यह है कि सहसपुर की बन्द पत्थर खदानें चालू है। जहाँ लालपुर की वैधानिक व सहसपुर की बन्द पत्थर खदानें अवैध रूप से चल रही हैं।
बेमेतरा जिले व साजा ब्लाक के ग्राम सहसपुर की पत्थर खदाने प्रसाशन के लिए नासूर बन चुका है। मजेदार व खास बात तो यह है कि एक ओर जिला प्रसाशन व खनिज विभाग अपने शासकीय रिकार्ड के अनुरूप ग्राम सहसपुर की बन्द पत्थर खदानों को बंद बताती है। वही इन बन्द पत्थर खदानों मे दिनदहाड़े व खुलेआम पत्थर तोड़ने व परिवहन के साथ ब्लास्टिंग का कार्य बेरोकटोक व बेखौफ जारी है। साथ ही उक्त कार्य बकायदा प्रसाशन की नाक के नीचे किया जाता हैं। इस अवैध कार्य में साफतौर पर अधिकारियों व खदान मालिकों की साठगांठ स्वतः ही दिखाई पड़ता हैं। वही इस पर कार्यवाही ना होना भी एक प्रकार से राजनीतिक सहभागिता व संरक्षण के होने को झुठलाया नहीं जा सकता।
सहसपुर में मंत्री का दौरा आज, सुरक्षा पर खड़ा हो रहा गम्भीर सवाल:-- क्षेत्र के सहसपुर में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मंत्री नवीन सोसायटी केंद्र का भव्य भूमिपूजन - उद्घाटन करंगे। इसी दरमियान उनके सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में ग्राम सहसपुर के पत्थर खदान में रोजाना बारूद का विस्फोट कर पत्थर तोड़ने का कार्य पूर्व से किया जाता रहा है। गांव में बारूद का ग्रामीण मजदूर ही करते हैं , जिसमें प्रतिबन्धित बारूद के इस्तेमाल की खबरे भी अति है। परिणामस्वरूप ग्राम प्रतिनिधित्व के सामने कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मंत्री सुरक्षा को लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं। लिहाजा इस विषय में शासन - प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को गम्भीरतापूर्वक लेने की आवश्यकता है।
कोई शिकायत नहीं मिली ऐसी:--
"कोई शिकायत अभी तक नहीं आयी है। आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। खनिज निरीक्षक को भेजकर जांच करायी जाएगी। जांच के दौरान शिकायत यदि सही पायी गई तो संबंधित व्यक्ति पर खनिज अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
- दुर्गेश वर्मा, प्रभारी जिला खनिज अधिकारी, बेमेतरा (छ.ग.)
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद