स्व. मोतीलाल वोरा बाबु जी को श्रद्धांजलि देने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छत्तीसगढ़ दुर्ग प्रवास पर रेल यात्रा कर आए
दुर्ग:-- स्व.आदरणीय मोतीलाल वोरा “बाबु जी को श्रद्धांजलि देने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री “दिग्विजय सिंह जी “छत्तीसगढ़ दुर्ग प्रवास पर रेल यात्रा कर आए जिनको लेने के लिए भारी संख्या मे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और NSUI के कार्यकर्ता दुर्ग स्टेशन पहुँचें जहाँ सुबह 7.30 बजे उनका स्वागत के लिए दुर्ग आगमन पर दुर्ग NSUI के साथियों द्वारा भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अतिथि के स्वागत के लिए पहुंचे थे उसके बाद रेस्ट हाऊस होते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी के पदाधिकारी प्रदीप चौबे जी के निवास स्थान पर स्वल्पाहार के लिए पहुंचे जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी सहित भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव जी,राजेंद्र साहू,प्रतिमा चंद्राकर,क्षितिज चन्द्राकर,राजेश यादव,तुलसी साहू,विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर सहित दुर्ग NSUI के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दिग्विजय सिंह जी को नगर आगमन पर गडबो नवा छ:ग का प्रतीक चिन्ह भेंट किए जिसमे प्रमुख रूप से विनीश साहू,रवि साहू,अभय दुबे,अमोल जैन ,रजत,ऋषिभ,गुलशन साहू ,विकास,हरीश,राहुल यादव,गोल्डी कोसरे,सहित सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद