बेमेतरा । शहर के वार्डों में सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है। बतादे की बेमेतरा के युवा जन सेवक शिवम तिवारी द्ववारा सेनोटाईजर कर कोरोना महामारी को रोकने का एक प्रयास है। जनसेवा श्री तिवारी ने बेमेतरा क्षेत्र के लोगो को घर में रहने व शासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को अपील किये हैं, उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक बेमेतरा जिला को संपूर्ण लागू किया गया है आप सभी से निवेदन है कि लॉक डाउन का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद