बेमेतरा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के हर जिले में चलाये जा रहें स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मारो मंडल में किया गया।
जिसमें चिकित्सा से संबंधित सभी मंडल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी कड़ी में मारो मंडल में प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल व प्रशिक्षण देने के लिये लाला राम साहू उपस्थित रहें जिनके द्वारा मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जिसमे मंडल अध्यक्ष भाजपा परस वर्मा ने कार्यक्रम का अध्यक्ष भाषण से शुरुआत किया और कहा कि यह अभियान सराहनिय है लोगो के हित में है जिसमें डॉ लाला राम साहू के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया पूर्व मंत्री ने भी इस अभियान का सराहना किया व कहा यह सभी के हित में है सराहनीय है।
जिसमें प्रमुख रूप से बाबूलाल लोधी जिला उपाध्यक्ष, मारों मंडल के उपाध्यक्ष इंद्राकुमार वर्मा, महामंत्री राजकुमार यादव, मोतीलाल वर्मा, कुमार साहू, संतोष चौबे, नरेंद्र कुमार लोधी, बाबूलाल लोधी, बद्रीनारायण वर्मा, देवेंद्र लोधी, रोहित कुमार वर्मा, लेखराम साहू, रामजीवन वर्मा, बुधेलाल निषाद, मोहन यादव, लखन निर्मलकर, शंकर यादव, केदार यादव, लोमेश कुमार राजपूत, गयाराम वर्मा, सुरेश कुमार राजपूत, राजेन्द्र कौशिक, शिवनंदन देवांगन, ईश्वर दास मानिकपुरी, शिव यादव, नरेश वर्मा, लाला वर्मा, गीता राम राजपूत,ललित कुमार साहू, अशोक सिंह पवार, खेमन साहू, जनार्दन सिंह, जितेन्द्र राजपूत, चमरू राम वर्मा, केसर कुमार वर्मा, चितरंजन वर्मा, सनतकुमार साहू, राजेश राजपूत, धनेश राजपूत, शत्रुघ्न राजपूत, सुनील वर्मा, दिलीप कुमार जोशी, कमला साहू, शशि साहू, उमा बाई, मिथिला देवांगन, केसर, जगेसरिन वर्मा, प्रमिला, ब्रजेश्वरी राजपूत, प्रशांत राजपूत सहित बड़ी संख्या मे मारो मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
- पूर्व मंत्री दयालदास बघेल का दौरा तेज गोढ़ी में किया जनसंपर्क
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब दुकान बंद रखने कि घोषणा झेरिया यादव समाज बेरला ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता लवलेश साहू का निधन
- बूथ स्तर को मजबूत कर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर उनको योजनाओं का लाभ दिलाए – डॉ अजय राव
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद