कोदवा में सट्टा पट्टी लिखते 6 लोगो को किया गिरफ्तार, 12755 रुपये जब्ती

बेमेतरा । बेरला ब्लॉक व साजा थाना अंतर्गत ग्राम कोदवा में विगत कई दिनों से अवैध सट्टा पट्टी लिखने का काम जोरो पर था। साजा थाने में नये थाना प्रभारी आने के बाद 6 लोगो को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। जिनसे 12755 रुपये जप्त किया ।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बतादे की साजा प्रभारी के अम्बर सिंह के द्वारा सट्टा पत्ती लिखने वालो के खिलाफ कार्यवाही किया जिसमें कुल जब्ती रकम 12755/- है, जिसमें आरोपीगण
1-प्रेमदास पिता गनुराम सकिन कोदवा 
2-राकेश पिता रुमू वर्मा सकिन कोदवा 
3-राजाबाबू पिता तारण बारले सकिन कोदवा 
4-सुनील पिता लतमार बंजारे सकिन कोदवा 
5-गोपाल बंजारे पिता दिवाली बंजारे सकिन कोदवा 
6-प्रदीप साहू पिता रोहित सकिन सोमाईकला को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया । 

कार्यवाही मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी अम्बर सिंह, प्रधान आरक्षक विजय साहू, आरक्षक रामेश्वर पटेल, नरेंद्र ठाकुर, गोपाल सिह, जय  किशन  साहू, येमन बघेल, रोशन वर्मा , उमा शंकर ठाकुर, दीनानाथ वर्मा , गौरिशंकर शर्मा का सरहनीय योगदान रहा है। 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form