Bemetara Superintendent of Police Ramkrishna Sahu listened to the complaint of the general public and gave assurance of resolution...
बेमेतरा, मेघु राणा। बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सुनी आमजनता की शिकायत एवं समस्याएं। जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी–अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगो की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया।
एसपी ने लोगो की समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियो को मौके पर फोन के माध्यम से आवेदनों, शिकायत/समस्या का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। इस दौरान तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया।
वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को शिकायत में दर्ज करने और इनका निराकरण के निर्देश संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया। इस दौरान स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर विष्णु सप्रे, आरक्षक यागेश्वर वर्मा, फत्ते पाटिल, कमलेश साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।
Hindi News /BEMETARA/मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही, 15 प्रकरण में 4,500/- रूपये समन शुल्क
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद