Action taken against 15 drivers under Motor Vehicle Act, summons fee of Rs. 4,500/- imposed in 15 cases
• मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही, 15 प्रकरण में 4,500/- रूपये समन शुल्क।
• माईनर एक्ट के तहत 07 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
बेमेतरा, मेघु राणा । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
जिसके तहत दिनांक 25.12.2024 को थाना नवागढ 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना नांदघाट 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना दाढी 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, यातायात बेमेतरा 05 प्रकरण में 05 व्यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 15 प्रकरण में कुल 4,500/- रूपये समन शुल्क लिया गया।
बेमेतरा पुलिस की अपील बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 25.12.2024 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेरला 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 06 व्यक्ति के खिलाफ धारा 170,126, 135 (3) बीएनएसएस क तहत 03 प्रकरण में 07 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद