Minister Dayaldas Baghel attended the inauguration program of village Bahrapur
• ग्राम बहरापुर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री दयालदास बघेल Dayaldas Baghel
• विधायक ईश्वर साहू Ishwar Sahu ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता
बेमेतरा,मेघु राणा। साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरापुर में आज 4 करोड़ 10 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल (dayaldas baghel) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता साजा विधायक ईश्वर साहू (Ishwar Sahu) ने किया।
कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात 4 करोड़ 10 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन क़र क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम मे पंथी पार्टी द्वारा मनमोहक शानदारी अखाडा की प्रस्तुति देते हुए शमा बांधा। बच्चों की शानदार कार्यक्रम देख मंत्री बघेल (dayaldas baghel), विधायक ईश्वर साहू (Ishwar Sahu) ने सम्मान राशि भेटकर ताली बजाकर बच्चों का उत्सावर्धन किया।
भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है- विधायक साहू (Ishwar Sahu)
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ईश्वर साहू (Ishwar Sahu) ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी इन सभी विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं एवं अपने वादों को जिस प्रकार भाजपा सरकार ने निभाया है प्रदेश के युवा, महिला, किसान तथा अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि नगरीय निकाय व जिला पंचायत चुनावों में भाजपा प्रचंड विजय हासिल करेगी। जनता के मन में भी इसके प्रति विश्वास अभी से देखा जा रहा है कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
Hindi News /BEMETARA/मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही, 15 प्रकरण में 4,500/- रूपये समन शुल्क
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद