नगर पंचायत उतई में बीजेपी का कब्जा, सरस्वती नरेंद्र साहू बनीं अध्यक्ष

नगर पंचायत उतई में बीजेपी का कब्जा, सरस्वती नरेंद्र साहू बनीं अध्यक्ष

BJP captured Nagar Panchayat Utai, Saraswati Narendra Sahu became the president


दुर्ग: नगर पंचायत उतई में हुए चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमायाबीजेपी की सरस्वती नरेंद्र साहू ने जीत दर्ज कर नगर पंचायत की नई अध्यक्ष बनीं।

नगर पंचायत के 15 वार्डों में हुए चुनाव के परिणाम इस प्रकार हैं:

वार्ड नंबर पार्टी विजयी प्रत्याशी
1 कांग्रेस रमशिला धनंजय नेताम
2 बीजेपी सोनू राजपूत
3 कांग्रेस राकेश साहू
4 बीजेपी लक्ष्मीनारायण साहू
5 बीजेपी सतीश चंद्राकर
6 बीजेपी लता सोनवानी
7 बीजेपी भीमसेन सिन्हा
8 जौहर पार्टी विजय लक्ष्मी साहू
9 निर्दलीय द्वारिका साहू
10 बीजेपी खूबी राम साहू
11 बीजेपी शिवनारायण देशमुख
12 बीजेपी अनीता नीलम गढ़े
13 जौहर पार्टी शिव ठाकुर
14 बीजेपी संगीत रजक
15 बीजेपी सुनीता गौतम चंद्राकर

बीजेपी को स्पष्ट बहुमत

नगर पंचायत उतई में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस को 2, जौहर पार्टी को 2 और 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई।

अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे नगर पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form