आज दिन भर पुरी ताकत झोंकने का है दिन, त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा अध्यक्ष पद की दावेदारी, महिलाओं का मतदान हो सकता है निर्णायक
रमेश जैन देवकर। नगर पंचायत देवकर जहां नगरी निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम दिन शेष रह गया है 11 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा और अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशीयों ने अपनी अपनी जीत के लिए पुरी ताकत झोंकने में कमी नही छोड़ रहे है अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल के साथ ही साथ मतदाताओं को मिठाइयां, साड़ी, नगदी रुपये, सोने चांदी के आभूषण, सलवार सूट,चादर, कंबल, आदि विभिन्न प्रकार के सामग्री भी वितरण किया जा रहा है जिससे मतदाता उन्हें अपने पक्ष में मतदान कर सके।
देवकर नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या साढ़े पांच हजार की है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है और लगभग 85 से 87 प्रतिशत मतदान लगभग होता है तो 4700 सौ से 4800 सौ मतदाता अपने मत का उपयोग करते है ज्ञात हो कि स्थानीय चुनाव में जाती वाद फार्मुला काम नही करता इस में मतदाता योग्य, मिलनसार, अच्छी छवि,और जुझारू व्यक्ति को चयन करते है।
देवकर नगर की अध्यक्ष पद की दावेदारी त्रिकोणीय मुकाबला की ओर है हालांकि भाजपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी के तरफ से उनके बड़े नेताओं द्वारा रोड़ शो,आम सभा रैली आदि किया गया जिसमें कांग्रेस से बिहारी साहू एवं भाजपा पार्टी से अजय अग्रवाल अध्यक्ष पद के दावेदार है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश सिहौरे जिसे सिटी छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है वे अकेले अपने दम पर अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव मैदान में दोनों राष्ट्रीय पार्टी को चुनौती दे रहे है जिससे नगर की अध्यक्ष पद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और हार जीत का फासला बहुत कम मतों से होने की सम्भावना है।
जैसा कि देखने में आता है की महिला मतदाताओं की मतदान हमेशा निर्णायक होता है और इस बार भी वही होगा महिलाएं जिस प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे साथ ही साथ युवा युथ वोट भी बहुत कारगर सिद्ध होता है ये दोनों पक्ष जिन्हें पसंद करेंगे वही बाजी मार लेगा।
मतदाताओं की अगर मन टटोला जाए तो वे अभी मौन है खामोश है कुछ भी बोलने से बच रहे है वे मतदान केंद्र में ही अपना मतदान कर ताकत दिखायेंगे की किसके पक्ष में वे थे पर खामोशी से लगता है वे बदलाव चाहते है नया चेहरा को एक बार मौका देने के पक्ष में है अब 14 फरवरी को ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. इसी प्रकार वार्ड पार्षदों की स्थिति है धमासान है मतदाताओं को टटोलना मुश्किल हो रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद