रमेश जैन देवकर। नगर पंचायत देवकर नगरी निकाय चुनाव में 79 % प्रतिशत मतदान। 5511 मतदाताओं में से 4368 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग। विवरण निम्न प्रकार है. 1/ वार्ड 324 मतदान हुआ, 2/ वार्ड 261 मतदान हुआ, 3/ वार्ड 242 मतदान हुआ, 4/ वार्ड 270 मतदान हुआ, 5/ वार्ड 326 मतदान हुआ, 6/ वार्ड 260 मतदान हुआ, 7/ वार्ड 290 मतदान हुआ, 8/ वार्ड 261 मतदान हुआ, 9/ वार्ड 284 मतदान हुआ, 10/ वार्ड 323 मतदान हुआ, 11/ वार्ड 304 मतदान हुआ, 12/ वार्ड 352 मतदान हुआ, 13/ वार्ड 322 मतदान हुआ, 14/ वार्ड 317 मतदान हुआ, 15/ वार्ड 232 मतदान हुआ. इस प्रकार नगरी निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और सभी उम्मीदवारों ने आपसी प्रेम सहयोग भाई चारा के साथ अपने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर चुनाव को पुरी तरह सम्पन्न किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार मैदान में थे एवं पन्द्रह वार्डो में पार्षद प्रत्याशीयों की संख्या 45 थी दो राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान पर थे जिसमें डी ए पी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिहौरे थे जो दोनों राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए मैदान पर डटे रहे और सीटी छाप चुनाव चिन्ह पर सिटी बजाते नजर आये चुनावी इस रण क्षेत्र में सुरेश सिहौरे पुरे देवकर नगर में चर्चा का केन्द्र बिन्दु बना रहा और आम जनों का समर्थन मिला अब आने वाला चुनावी परिणाम जो पन्द्रह फरवरी को आयेगा वहीं पता चलेगा कि सिकन्दर कौन।
पुरी चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और पारदर्शी के साथ चुनाव सम्पन्न कराने आये अधिकारी गण , सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी, एवं अन्य सुरक्षा कर्मी, चुनाव आयोग के सभी अधिकार एवं कर्मचारी गणों का पुरा पुरा सहयोग रहा।
इस बार नगर पंचायत चुनाव में अनेक नये चेहरे देखने को मिल सकता है साथ ही साथ बदलाव की स्थिति नजर आ रही है मतदान के बाद भी मतदाताओं की मौन व्रत कुछ अलग परिस्थिति की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि शाम पांच बजे के बाद मतदान प्रक्रिया पुरी होने के साथ ही पटाकों की आवाज से पुरा माहौल गुंज उठा था जो एक साहस भरी उम्मीद और रण क्षेत्र में विजय शंखनाद की अपने पक्ष में जीत का संदेश दिया गया।
कौन क्या कैसे कहां ये तो 15 फरवरी का दिन ही बतायेगा की विजय शंखनाद और जीत का जश्न एवं जीत का माला किसके सर सजता है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद