Mahadev Kavre becomes Vice Chancellor of Kushabhau Thakre Journalism University
महादेव कावरे बने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति
रायपुर। रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
वर्तमान कुलपति बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके बाद 5 मार्च से महादेव कावरे विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभालेंगे। उनकी यह नियुक्ति आगामी आदेश तक या अधिकतम छह माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी।
यह आदेश छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना द्वारा जारी किया गया है। महादेव कावरे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालेंगे।
महादेव कावरे की नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सभी ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा और पत्रकारिता के क्षेत्र में शिक्षा और शोध को नई दिशा मिलेगी।
— अमन ताम्रकार
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद