गोवर्धन पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित
लगभग सप्ताह भर से इस बात की चर्चाएं थी की इस वर्ष गोवर्धन पूजा केे अवसर पर छुट्टी रहेगी या नहीं जिसका घोषणा आज हो गया।
अब यह घोषणा हो गया है तो आपको बता दें कि दिनांक 28 OCTOBER 2019, दिन सोमवार दीपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सिर्फ कोषालय एवं बैंक हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य शासन की वेबसाइट👉 cgstate.gov.in में जाकर जानकारी ले सकते हैंं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद