साजा ब्लॉक के ग्राम राखी में किया गया मास्क वितरण


बेमेतरा/देवकर:- साजा जनपद के अंतर्गत व देवकर नगर निकटवर्ती ग्राम पंचायत राखी में विगत दिनों स्थानीय वर्तमान सरपंच इश्वरी चौबे एवं पूर्व सरपँच प्रकाश चौबे की संयुक्त अगुवाई में पंचायत प्रशासन द्वारा ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान सरपँच- ईश्वरी बाई चौबे, पूर्व सरपंच-प्रकाश चौबे, उपसरपंच-पूरन साहू, सचिव-पवन साहू,  रोजगार सहायक-राकेश समेत पंचगण मौजूद रहे।

अमन ताम्रकार संवाददाता
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें
+91-7828286130, +91-7354646159

Post a Comment

0 Comments

Contact Form