दुर्ग जिले की धमधा थाना क्षेत्र के बॉर्डर गाब्दी नाला चेकपोस्ट निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर अंकित आनंद

दुर्ग जिले की धमधा थाना क्षेत्र के बॉर्डर गाब्दी नाला चेकपोस्ट निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर अंकित आनंद

दुर्ग-- जिले की धमधा थाना क्षेत्र की सीमा गाब्दी नाला पहुंचे लाक डाउन के मद्देनजर हुए दुर्ग कलेक्टर अंकित आनन्द, पुलिस कप्तान अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले,धमधा अनुविभागीय अधिकारी दिव्या वैष्णव, तहसीलदार धमधा आर पी सोनकर ने धमधा चैक पोस्ट गबदी नाला का औचक निरीक्षण किया वही तैनात जवान कोमल सिंह राजपूत चैक पोस्ट के बारे में आवश्यक जानकारी लिए साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस दौरान,धमधा टी आई शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह,सब स्पेक्टर जगदीश मंडावी, प्रधान आरक्षक दीपक बधेल,आरक्षक कोमल सिंह, कोटवार सगुण दास,चुरामन दास मोजुद थे वहीं धमधा चैक पोस्ट की व्यवस्था देख काफी खुश दिखे साथ ही अगले पड़ाव की ओर निकले |
रिपोर्टर विमलेश द्विवेदी धमधा दुर्ग 977044001

Post a Comment

0 Comments

Contact Form