बेमेतरा/बेरला:-- बेरला ब्लॉक मुख्यालय के दुरस्थवर्ती भिंभौरी क्षेत्र में आसपास के प्रमुख गांव जिनमें बोरसी, उफरा, बेरलाकला (छोटे बेरला) गुधेली, कोहड़िया, बोहारडीह, खँघारपाठ, गाड़ामोर, सिंगारडीह में इन दिनों महामारी कोरोना के संकट काल के बीच जारी तालाबंदी के दौरान लॉकडाउन की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है।जो पुलिस व प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रयास के लिए दिनों दिन चुनौती साबित हो रहा है।कुछ क्षेत्रीय सूत्रों की माने तो इस ग्रामीण परिक्षेत्र में रोजाना 18 से 35 वर्ष तक के युवा रात्रि में भोजन के पश्चात देर रात सकरी गलियों, विभिन्न चबूतरों तथा अन्य कई स्थानों पर 6-8 लोगों की गुटों में एकत्रित होकर हजारों रूपये तक सट्टा लगाते हुए बेखौफ़ लूडो खेलते हैं| ऐसा नही है की इन क्षेत्रों में पुलिस की आवाजाही नही है!दरअसल कंडरका पुलिस के स्टॉफ व सिपाही ग्रामीण अंचलों में दोपहर तथा संध्याकाल में अपना दौरा करती है ! किंतु देर रात में विभिन्न गांवों की ओर पुलिस नही आने के कारण लॉकडाउन की स्तिथि में भी लूडो खेलने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं| लिहाजा बेरला ब्लॉक के इस क्षेत्र में प्रशासन की उदासीनता की चर्चा है।जो कुछ असमाजिक लोगों के लिए हौसले बढ़ा रहा है वही प्रशासन को महामारी के इस भीषण काल मे चुनौतियां दे रहा है।
मुदस्सर खान देवकर
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद