बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल ने बनाया Whatsapp ग्रुप तो पिता ने शेयर कर दिया अश्लील वीडियो

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। ऐसे में कई जगहों पर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर स्थित एक सरकारी स्कूल में भी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, जिसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है।
Whatsapp ग्रुप में शेयर किया अश्लील वीडियो
व्हाट्सएप के जरिए बच्चों की क्लासेज दी जा रही है।
लेकिन बच्चों के इस Whatsapp ग्रुप में एक बच्चे के अभिभावक ने पोर्न वीडियो शेयर कर दिया। इसके बाद सभी बच्चों के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोर्न वीडियो पोस्ट करने वाले अभिभावक के खिलाफ आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वीडियो शेयर करने पर थाने पहुंचे अन्य परिजन
डीएसपी प्रोबेशनर एसएचओ सदर अजय ठाकुर ने मामले के बारे में बताया कि बिलासपुर शहर के रोड़ा सेक्टर में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों को इन दिनों जारी लॉकडाउन के बीच में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए 18 अप्रैल को स्कूल की शिक्षिका ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को शामिल किया गया था और रूटीन में बच्चों तक नोट्स ऑनलाइन मुहैया कराई जा रही थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हालांकि अचानक इसी ग्रुप में शामिल एक बच्चे के अभिभावक ने वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इसके बाद तमाम बच्चों के परिजन गुस्से में थाना में शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने इस आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट करने वाले अभिभावक का पता करवा लिया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही उसे पूछताछ के लिए थाना में तलब करेगी।
source: oneindia.com

Post a Comment

0 Comments

Contact Form