मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है ओलावृष्टि


रायपुर:- एक ओर जहां पूरा देश लॉक डाउन के चलते घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम की मार अब लोगों पर पड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले के बागबाहरा इलाके में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। हालांकि हल्की बारिश से लोगों को ​थोड़ी राहत मिली है।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आगमा 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जशपुर, बलरामपुर, बालोद, नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर और कांकेर में आगामी 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

source: IBC24

Post a Comment

0 Comments

Contact Form