रायपुर 2 मई 2020:--
नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।उक्त अनुक्रम में रायपुर जिला में फंसे श्रमिकों, यात्रियों और नागरिकों को उनके गृह राज्य झारखंड ले जाने के लिए 3 मई को राधस्वामी सत्संग व्यास,ऑफिसर्स कॉलोनी के पास ,कृषि महाविद्यालय के बाजू,धरमपुरा रायपुर में बस एवं वाहन झारखंड से पहुचेगी।
इस संबंध में झारखंड के यातायात विभाग के सचिव श्री रवि कुमार ने कलेक्टर श्री एस भारतीदासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है ।
रायपुर जिले के नोडल अधिकारी एवं उप पंजीयक सहकारी समिति रायपुर श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि झारखंड के श्रमिक, यात्री और नागरिक 3 मई को निर्धारित स्थान राधस्वामी सत्संग व्यास,ऑफिसर्स कॉलोनी के पास ,कृषि महाविद्यालय के बाजू,धरमपुरा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं । श्री चन्द्रवंशी का मो न 7987774020 है । इस संबंध में झारखंड के नोडल अधिकारी श्री नितांत कुमार सिंह का मो न 9472749978 तथा श्री कुमार कौशमभ का मो न 7250818520 है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद