● प्रदेश में अब बस और ऑटो रिक्शा नहीं चलेगी
इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. वही परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर सार्वजनिक परिवहन सेवा में रोक लगाई है. यानी प्रदेश में अब बस और ऑटो रिक्शा नहीं चलेगी। परिवहन विभाग के आदेश अनुसार राज्य में संचालित सभी प्रकार की सार्वजनिक यान/ यात्री बस/ सिटी बस / टैक्सी /ऑटो /ई-रिक्शा के संचालन को आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया गया है.
राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी किया है कि कार्यालय आने-जाने के लिए भी अपनी ही गाड़ी का इस्तेमाल करें। कल से शुरू हो रहे कार्यालयों के लिए सामूहिक परिवहन की सुविधा कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें - सख्त हुआ भारत, चीन से आने वाले 63 हजार लोगों को समुद्र में ही रोका, बंदरगाहों के पास खडे़ हैं 20 हजार जहाज
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद