BIG BREAKING: डोंगरगढ़ में मिला डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 43 हुई

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में भी एक कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिला है जो बाग नदी में ड्यूटी पर लगे डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर है।

जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि डोंगरगढ़ का रहने वाला डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रायपुर एम्स ने इसकी पुष्टि की है। 

प्रदेश में मरीजों की संख्या 43 हो चुका है। ड्राइवर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। कलेक्टर से भी संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है ड्राइवर राजनांदगांव के बाघनदी इलाके में ड्यूटी लगी थी।

बाघनदी के पास हजारों प्रवासी मजूदर एकत्र हुए थे। बहरहाल ड्राइवर के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हिंत करने की कोशिश की जा रही है।

● कोरोना संकट: देश में एक ही दिन में 5611 नए मामले, 140 मौतें

Post a Comment

0 Comments

Contact Form