छत्तीसगढ़ : उल्टा पड़ रहा दांव, खतरनाक हो सकते है परिणाम, अब हमारी सुरक्षा सिर्फ हमारे हाथ, देर रात एम्स ज़ारी करेगा बुलेटीन, बढ़ सकते है आंकड़े

रायपुर, कुणाल राठी, 22 मई 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोनावायरस सबसे कम मामले होने का दांव अब उल्टा पड़ रहा है ।आपको बता दें कि आज शुक्रवार को एक ही दिन में 42 मरीजों के कोरोनावायरस होने का मामला सामने आया है । अब तक कुल मरीज़ों की संख्या 111 पहुँच चुका है। अब आशंका जताई जा रही है कि एम्स अस्पताल द्वारा रात 11 बजे जारी होने वाले बुलेटिन में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है ।

जांच में यह सामने आया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह केवल लापरवाही ही है। जो श्रमिक दूसरे प्रदेशों से होकर छत्तीसगढ़ राज्य लौटे हैं उन्ही के वायरस से संक्रमण होने के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने भी आने वाले परिणाम को खतरनाक बताया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form