कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर
कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा से 5 और सरगुजा से 1 नया मरीज मिला
है। वहीं, इससे पहले आज बालोद से 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1
पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।
बता दे की जांजगीर जिले में 5 और सरगुजा जिले में 1 एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 34633 संभावित मरीजों की जांच के
लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 32721 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्रदेश में अब तक 92 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1826 सैंपलों की
जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।
2 Comments
🙏🙏You welcome 🙏🙏
ReplyDeleteधन्यवाद...
Deleteअपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद