आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद, बिलासपुर व कोरबा जिले में डोंडीलोहारा , तखतपुर, मस्तूरी व कोरबा को रेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग,धरसींवा,रायपुर शहरी को ऑरेंज ज़ोन बनाया गया है।
पढ़ें - अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई
ज़ारी आदेश में उल्लेखित विकासखंडों को छोड़ बाकी सभी विकासखंड ग्रीन जोन में आएंगे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद