BREAKING: छत्तीसगढ़ के जिलों को RED व ORANGE जोन में बांटा गया, स्वास्थ्य सचिव ने ज़ारी किया आदेश

रायपुर, कुनाल राठी, 22 मई 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या एवं प्रकरणों के दुगुने होने की दर तथा सैंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकास खंडों को रेड व ऑरेंज जोन में वर्गीकृत किया गया है। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग सचिव निहारिका बारीक ने ज़ारी किया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद, बिलासपुर व कोरबा जिले में डोंडीलोहारा , तखतपुर, मस्तूरी व कोरबा को रेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग,धरसींवा,रायपुर शहरी को ऑरेंज ज़ोन बनाया गया है।

पढ़ें - अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

ज़ारी आदेश में उल्लेखित विकासखंडों को छोड़ बाकी सभी विकासखंड ग्रीन जोन में आएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form