BREAKING: मजदुरो से भरी बस रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर ट्रेलर से टकराई, 2 मजदुरो की मौत, कई घायल

रायपुर, कुनाल राठी, 21 मई 2020। मज़दूरों से भरी बस रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर ट्रेलर से टकरा गई। आपको बता दे कि घटना टेमरी सिमगा और नांदधाट के बीच की है जहां 2 मज़दूरों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही इस घटना में कई मज़दूरों के घायल होने की खबर भी है।

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक की बॉडी अभी भी स्टेयरिंग में फंसी हुई है। प्रवासी श्रमिको से भरी बस पुणे से झारखंड जा रही थी जिसमें मुंगेली के भी दो मजदूरों के होने की जानकारी मिल रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। दोनों वाहनों के चालक की लाश फंसी हुई है जिसे निकालने का प्रयास जारी है। घायलों में दो श्रमिकों की हालत नाजुक है जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।

● BREAKING : श्रमिक स्पेशल के अलावे 1 जून से हर रोज चलेंगी 200 नॉन एसी ट्रेनें, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

Post a Comment

0 Comments

Contact Form