रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला की rtpcr रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 21323 संभावित मरीजों की जांच
के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20300 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 965 सैंपलों की जांच
जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23
मरीजों का उपचार जारी है।

0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद