बड़ी राहत : RT-PCR टेस्ट में जगदलपुर के 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में तीन और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट RT-PCR की जांच में निगेटिव आया है। पहले तीनों मरीजों की रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।

Read More News: राज्य में शराब दुकान खुलने के वक्त में हुआ बड़ा बदलाव

बता दें कि बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में तीन मजदूरों की रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव आया था। वहीं आज सैंपल की दोबारा RT-PCR से जांच की तो रिपोर्ट निगेटिव आया है। फिलहाल तीनों मजदूरों को सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी सूरजपुर में रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद RT-PCR की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया था। 10 में से 7 मरीजों की रिपोर्ट इसी तरह निगेटिव पाया गया था। वहीं अब जगलपुर में रिपोर्ट बदला है। ​हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले ही कहा दिया था कि RT-PCR रिपोर्ट के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी। फिलहाल छत्तीसगढ़ के लिए यह राहत की बात है।

Read More News: IIT-JEE Mains, NEET परीक्षा की तारीखों का ऐलान, CBSE 10 वीं और 12 वीं के लिए दिए ये 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form