BREAKING : प्रदेश में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब संक्रमितों की संख्या हुई 60 ,एक दिन में 18 नए मरीज़

रायपुर । छत्तीगढ़ में कोरोना का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। बता दे की 4 नए मरीज़ बालोद व बलौदाबाजार जिले से मिले है। बालोद जिले से 2 व बलौदाबाजार जिले से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद अब कुल सक्रिय मरीज़ों की संख्या 60 पहुँच गयी है।

साथ ही आपको बता दे कि अब तक 59 मरीज़ स्वस्थ होकर लौट चुके है।
कुल 60 मरीजों में बालोद में _15, जांजगीर _11, बलौदाबाजार _10, राजनांदगांव _5, कोरिया _1, कवर्धा _2, बिलासपुर_ 5, सरगुजा संभाग में_ 3, रायगढ़ में 5, गरियाबंद ( राजिम )_1, कोरबा से _1 व मुंगेली से _1 मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form