रायपुर । देश में जहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहा है,वही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर बुरी खबर है, बिलासपुर से 5 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीज 115 मिले है व कुल एक्टिव मरीज 56 हो गए हैं।
कल ही राजनांदगांव से 4,कोरबा से एक और मुंगेली से एक कुल 6 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी।
18 मई को कुल तीन संक्रमित मरीज मिले थे, एक सूरजपुर से और दो रायगढ़ से मिले थे।
इससे पहले भी 17 मई को छत्तीसगढ़ में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया था। प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले थे। एक दिन में अलग-अलग जिलों से 25 मरीज मिले थे।
छत्तीसगढ़ में अब तक टोटल पॉजिटिव मरीज 115 मिले है, जिनमें से 59 ठीक हो चुके है। शेष 56 मरीजों का इलाज जारी है।
कुल 56 मरीजों में बालोद में 13, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 8, राजनांदगांव 5, कोरिया 1, कवर्धा 2, बिलासपुर 5, सरगुजा संभाग में 3, रायगढ़ में 5, गरियाबंद ( राजिम ) 1, कोरबा से 1 व मुंगेली से 1 मिले हैं।
● BREAKING : प्रदेश में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब संक्रमितों की संख्या हुई 51
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद