मुंगेली। जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर है। कोरोना के एक पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर में इलाज के बाद ठीक होने पर उन्हे आज सुबह छुट्टी दे दी है । यह जिले के लिए खुशी की भी बात है। स्वस्थ होने के बाद मरीज संजीवनी 108 एम्बुलेंस से आज जिला मुख्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर रामगढ़ पहुंचे।
रामगढ़ पहॅुचने पर आम लोगों और स्वास्थ्य विभाग के अमलो ने आरती उतार कर , ढोल ढमाके और पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने भी मरीज को ठीक होने पर उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकानाएं दी और उनका हाल चाल भी जाना । इस अवसर पर उन्होने स्वस्थ मरीज को वस्त्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया। शेष बचे हुए मरीजों का इलाज जारी है।
101 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-10, कवर्धा-12, रायपुर-7, बलौदाबाजार-6, गरियाबंद-4, बिलासपुर-3, कोरबा-29, जांजगीर-चांपा-10, कोरिया-1, सूरजपुर-7, मुंगेली- 1
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद