महाराष्ट्र में आंकड़ा 37 हजार के पार
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 37
हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2127 नए
मामले सामने आए और इस दौरान 76 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में
संक्रमितों का कुल आंकड़ा 37136 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोनावायरस
संक्रमण के 1,411 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या
बढ़ कर 22,563 हो गई. मुंबई में आज 43 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से
जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया है.
कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक रहेंगे बंद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंटल क्लीनिकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाजरी के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक
बंद रहेंगे. मरीजों को फोन पर परामर्श की सलाह. एडवाजरी में कहा गया है कि
दंत चिकित्सकों ,उनके सहयोगियों और दांत के मरीजों को आपस मे संक्रमण का
बड़ा खतरा है क्योंकि दांत के इलाज के वक्त डॉक्टरों को मरीजों के काफी
नजदीक संम्पर्क में आना होता है. ऑरेन्ज और ग्रीन जोन में डेंटल क्लीनिक
खोलने की छूट है. लेकिन सिर्फ इमरजेंसी वाले मरीजों का इलाज किया जाना
चाहिए.
◆ 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू, छत्तीसगढ़ से होगा 3 ट्रेनों का संचालन
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद