नई दिल्ली । भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी का शनिवार तड़के निधन हो गया। वसंत राजयी ने देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह 100 साल के थे। रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे। आपको बता दें कि जब भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच खेला था तो वो 13 साल के थे। रायजी ने मुम्बई के लिए रणजी ट्राफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी। वह 1941 की बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद