ब्रेकिंग: 13 IAS अफसरों का तबादला, सिद्धार्थ परदेसी मुख्यमंत्री के नए सचिव होंगे

रायपुर,चित्रा पटेल। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है। सिद्धार्थ कोमल परदेशी को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं एम गीता एपीसी और सचिव कृषि विभाग होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला लिस्ट जारी किया गया है।

इन विभागों की मिली जिम्मेदारी

1-डाॅ.एम गीता- कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, ग्रामोद्योग

2-परदेसी सिद्धार्थ कोमल- सचिव,मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी, विमानन, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार

3-नीलम नामदेव एक्का- विशेष सचिव, आवास एवं पर्यावरण

4-एलेक्स पाॅल मेनन- वर्तमान दायित्वों के साथ श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार

5-भुवनेश यादव- विशेष सचिव- ग्रामोद्योग, संचालक भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार

6-शम्मी आबिदी- वर्तमान दायित्वों के साथ प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान

7-राजेश राणा- प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ, प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

8-नरेंद्र दुग्गा- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ

9-के डी कुंजाम- नियंत्रक खाद्य एवं औषधि

10-नीलेश क्षीरसागर- संचालक, कृषि के साथ-साथ मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

11-भोस्कर विलास संदीपन- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम

12-जितेंद्र कुमार शुक्ला- संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार, शेष प्रभार यथावत

13-डी राहुल वेंकट- संचालक, राज्य साक्षरता मिशन तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद


Post a Comment

0 Comments

Contact Form