जांजगीर-चांपा । जिले में कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर है। इसकी पुष्टी जिला पंचायत सीईओ ने की है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 476 हो गई है। जबकि अब तक कुल 648 मामले आ चुके हैं।
बुधवार को मिले 70 मरीज, 40 हुए डिस्चार्ज
बीते बुधवार को 40 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती तो वहीं सबसे ज्यादा 70 मरीज भी मिले। इनमें दिल्ली से लौटे 8 छात्र और 2 छात्राएं भी शामिल हैं। 36 की रिपोर्ट रात में और 34 की दिन में आई। इसके अलावा बलौदाबाजार में 23, कोरिया में 8, बिलासपुर, मुंगेली व बलरामपुर में एक-एक मरीज मरीज मिला है। एम्स के यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। बुधवार की रात 13 मरीज और मिले थे। इस बीच देर रात महासमुंद से 13 और मरीज मिलने की सूचना आई।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद