गरियाबंद । जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। रविवार सुबह फंदे पर लटकी उसकी लाश देख लोगों के होश उड़ गए। युवक के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंच चुका है। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक महज 20 साल का है जो हैदराबाद से आया हुआ था। उसे गोहरापदर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसके अलावा सेंटर में 20 से 22 लोग भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दूसरे मंजिल में जाकर युवक ने फांसी लगाई है। शनिवार सुबह उसे लटकते देख लोगों के पसीने छूट गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद