नई दिल्ली। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टाक एक्सजचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 के स्तर खुला तो वहीं निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B सहित दूसरे फॉरेन वर्क वीजा को इस साल के अंत तक के लिए निलंबित करने की घोषणा के बाद आईटी शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।
बता दें कि H-1B वीजा भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। मौजूदा वीजाधारकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। बता दें सोमवार को सेंसेक्स 179.59 अंकों की बढ़त के साथ 34,911.32 के स्तर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 10,311.20 के स्तर पर। निफ्टी में 66.80 अंकों बी उछाल देखी गई थी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद