बीजापुर ब्रेकिंग: माओवादियों व पुलिस के बीच मुठभेड़, 8 लाख का इनामी माओवादी ढेर

बीजापुर, ईश्वर सोनी। मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों एवं पुलिस (DRG, CRPF की सयुक्त पार्टी) के बीच बेचापाल और हुर्रेपाल के मध्य जंगल मे मुठभेड़ हुई है। 8 लाख का इनामी माओवादी कंपनी नंबर 2 का सेक्शन कमांडर दशरू ढेर, आज सुबह थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत बेचापाल और हुर्रेपाल के मध्य जंगल मे मुठभेड़ हुई है मौके से आर्म्स एमुनेशन सहित अन्य नक्सली सामग्री सहित घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है।

जिला बीजापुर और दंतेवाड़ा DRG व CRPF की जॉइंट opration मे पुलिस को मिली सफलता पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि। 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form