बड़ी खबर : मां की एक छोटी सी चूक ने ले ली 8 साल के बच्चे की जान… पढ़ें पूरी खबर

रायपुर, नितिन नामदेव। राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक बड़ी घटना हो गई। यहां एक मां ने गलती से अपने ही बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे को गहरी चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे को खोने के गम में मां सदमे में है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना पहाड़ी चौक के पास कृष्णा नगर की है। कृष्णा नगर के अरुण ध्रुववंशी के घर के पास उसकी खुद की बुलेरो वाहन खड़ी थी। वाहन में चाभी लगी रह गई थी, जिसे निकालने उसकी पत्नी सरिता ध्रुववंशी गई। चाभी निकालते वक्त अचानक गाड़ी चालू हो गई और चलने लगी। गाड़ी झटके से आगे बढ़ते हुए सामने खड़े 8 वर्षीय बेटे अनुराग ध्रुववंशी को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मां को गहरा सदमा लगा है जिसके चलते पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी है। फिलहाल पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form