रायपुर, चित्रा पटेल । कबीर नगर थाना क्षेत्र में रिंग रोड नंबर 2 डेंजर जोन बन गया है। रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम गिरधारी लाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना में मृत व्यक्ति की पहचान टाटीबंध निवासी 50 वर्षीय मदन यादव पिता स्व. राजमहल यादव के रूप में की गई है।10 दिन पहले भी घटना स्थल पर सड़क दुर्घटना हुई थी। लगातार हो रहे सड़क हादसों पर कबीर नगर के रहवासियों आक्रोश जताया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस के साथ पीडब्लूडी के अधिकारी भी पहुंचे।
एक माह के भीतर तीसरी घटना
गौरतलब है कि कबीर नगर क्षेत्र का रिंग रोड नंबर 2 लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बीते एक माह के भीतर रोड एक्सिडेंट की यह तीसरी घटना है। उधर हादसे कि भनक लगते ही रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा घटनास्थल पहुंचे। उनके साथ आजाद चौक सीएएपी सुनील शर्मा, ट्रैफिक एएसपी एमआर मंडावी, एडिशन एसपी सतीश ठाकुर, कबीर नगर टीआई, मोहबाबाजार टीआई भी मौजूद रहे।

हाई स्पीड गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध
निरीक्षण पर पहुंचे विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हाई स्पीड गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इसके साथ रिंग रोड नंबर 2 में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।
आजाद चौक सीएएपी सुनील शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के पहले ही ट्रांसपोर्टर्स के साथ मीटिंग हुई थी। उन्हें हाइवे पर गाड़ी खड़ी नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद हीरापुर चौक से टाटीबंध व भनपुरी रोड में गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर जाम की स्थिति निर्मित की जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद