सर्वाधिक 273.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 155 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 273 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 263 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 185 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद