रायपुर। तिल्दा के ग्राम सिनोदा स्थित एक राईस मिल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डुप्लीकेट गुटखा और पान-मसाला बनाने की सूचना पर दबिश देकर विभाग ने 50 लाख रूपए का माल जब्त किया है। बगैर लाइसेंस के ये पूरा गोरखधंधा चल रहा था जिसका भंडाफोड़ हुआ है।
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से पुलिस को इसकी सूचना मिल रही थी कि फैक्ट्री में चोरी-छिपे डूप्लीकेट गुटखा और पान-मसाला बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई कर मौके से 40 लाख का 44 पैकेट गुटखा, 32 बोरी रेडी माल, 20 बोरी सुपाड़ी, 12 बोरी जर्दा, 10 बोरी कत्था, 4 पेकेजिंग मशीन के साथ कुल 50 लाख का माल जब्त किया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद