पाखंजुर, बिप्लब् कुण्डू । क्षेत्र के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान ने शनिवार तड़के की सुबह खुदकुशी कर ली है। उन्होंने अपने ही एके 47 सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे ने की है।
जानकारी के मुताबिक जवान का नाम सुरेश कुमार है जो बीएसएफ 157 बटालियन संगम में पदस्थ था। वह सुबह नक्सली सर्चिंग से लौटा हुआ था। इसके बाद गूंजी गोलियों की आवाज ने सबकी नींद उड़ा दी। सुबह 4 बजे आत्महत्या की ये घटना बताई जा रही है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद